पिथौरागढ़। जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं से जुड़े भूमि अधिग्रहण एवं प्रतिकर मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने एनएच-09, एनएच-109ए और एनएच-309ए से संबंधित लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण और दैनिक मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। ढुंगातोली–तवाघाट व तवाघाट–लिपुलेख खंडों में प्रतिकर भुगतान मामलों, जबकि जोलजीबी–मुनस्यारी–रामगंगा पुल तथा रामेश्वर–गंगोलीहाट–चौकोड़ी–बागेश्वर मार्ग पर अधिसूचना और मूल्यांकन प्रगति की समीक्षा की गई। डीएम ने संयुक्त निरीक्षण कर समयबद्ध प्रस्ताव प्रस्तुत करने, समस्या होने पर तत्काल अवगत कराने और टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय महत्व की सड़कों को सर्वोच्च प्राथमिकता, लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करें
