उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सभी विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान भगवद गीता के श्लोकों को अर्थ सहित पढ़ने का निर्णय लिया है। सरकार का कहना है कि यह पहल विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों, आत्मचिंतन और भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान जागृत करने के उद्देश्य से की जा रही है। प्रत्येक विद्यालय में प्रतिदिन एक गीता श्लोक के साथ उसका सरल हिंदी अर्थ समझाया जाएगा। शिक्षा विभाग जल्द ही इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी करेगा। सरकार का मानना है कि यह कदम विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण और मानसिक विकास में सहायक सिद्ध होगा। इस फैसले का व्यापक स्तर पर स्वागत हो रहा है।
उत्तराखंड के स्कूलों में अब प्रार्थनामें गीता श्लोक होंगे शामिल
