केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस वर्ष भी 1 फरवरी को आम बजट पेश करेंगी। संसदीय कार्य मंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंटरी अफेयर्स की बैठक में संसद के बजट सत्र की तारीखों पर सहमति बनी है। प्रस्ताव के अनुसार बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होगा, जबकि 1 फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा। यदि यह प्रस्ताव औपचारिक मंजूरी पा लेता है तो निर्मला सीतारमण लगातार 9वीं बार बजट पेश करने वाली वित्त मंत्री बनेंगी। देश की नजर इस बजट पर टिकी है, क्योंकि इसमें आम जनता, कारोबारियों और किसानों के लिए अहम घोषणाओं की उम्मीद जताई जा रही है।
1 फरवरी को पेश होगा आम बजट, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार 9वीं बार देंगी बजट भाषण
