क्रिसमस ट्री भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

खबर शेयर करें 👉

प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस पर पूर्व प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक ने सिल्थाम स्थित मैथोडिस्ट चर्च में जाकर पादरी फादर अजित पॉल को क्रिसमस ट्री का पौधा उपहार में दिया। उन्होंने बताया कि क्रिसमस ट्री का वानस्पतिक नाम अरौकेरिया कॉलमनारिस है । यह पौधा सुख समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक है।

प्रधानाचार्य पाठक वर्ष 2012 से लगातार क्रिसमस डे के अवसर पर क्रिसमस ट्री का पौधा पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की मुहिम को बढ़ावा देने के लिए चर्च में भेंट करते आ रहे हैं। इस अवसर पर एस आर सिंह,भाटकोट वार्ड के पार्षद डैरिक वाॅटसन, जीवन चंद्र जोशी,विनय सिंह, मनोज सिंह, शैलजा पाठक,अपेक्षा पाठक, योगेश आदि मौजूद रहे।