शिक्षा से लेकर शादी तक — पूर्व सैनिकों के लिए दोगुनी हुई आर्थिक सहायता

खबर शेयर करें 👉

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए वित्तीय सहायता में 100% बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। अब गरीबी अनुदान ₹4,000 से बढ़ाकर ₹8,000 प्रति माह किया गया है। आश्रित बच्चों के लिए शैक्षणिक अनुदान ₹1,000 से बढ़ाकर ₹2,000 प्रति विद्यार्थी मासिक किया गया है। वहीं, दो बेटियों के विवाह या विधवा पुनर्विवाह के लिए दी जाने वाली सहायता ₹50,000 से बढ़ाकर ₹1 लाख कर दी गई है। नई दरें 1 नवंबर 2025 से प्रभावी होंगी।