पिथौरागढ़। कैलाश मानसरोवर यात्रा पर निकलीं पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी एक दुर्घटना में घायल हो गईं। तिब्बत के दारचिन क्षेत्र में यात्रा के दौरान घोड़े से गिरने के कारण उनकी कमर में गंभीर चोट आई है। प्राथमिक जांच में रीढ़ की हड्डी में चोट की पुष्टि हुई है। उनकी स्थिति को देखते हुए यात्रा को बीच में ही रोकते हुए उन्हें वापस भारत लाने का निर्णय लिया गया है।
पिथौरागढ़ प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए तैयारी पूरी कर ली है। योजना के अनुसार, उन्हें धारचूला के नाभिढांग से हेलीकॉप्टर द्वारा देहरादून लाया जाएगा। हालांकि, सीमावर्ती क्षेत्रों में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन मौसम पर निर्भर है। यदि मौसम ने अनुमति दी, तो उन्हें शनिवार को सुरक्षित भारत लाया जा सकेगा।
मीनाक्षी लेखी कैलाश मानसरोवर यात्रा के दूसरे दल के साथ पिथौरागढ़ पहुंची थीं। उन्होंने यात्रा को अपने जीवन का सौभाग्य बताया था। लेकिन शिवधाम पहुंचने से पहले ही तिब्बत के दारचिन में यह दुर्घटना घटित हो गई। हादसे के तुरंत बाद उन्हें यात्रा मार्ग में ही संचालित एक अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका एक्स-रे किया गया।
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, जैसे ही मौसम अनुकूल होगा, रेस्क्यू हेलीकॉप्टर उन्हें लेकर देहरादून के लिए रवाना होगा। तब तक के लिए उन्हें तिब्बत में प्राथमिक चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है।