पूर्व सैनिक डांगी को मिला सामाजिक सम्मान,नागा रेजिमेंट ने किया सम्मानित

खबर शेयर करें 👉

बेरीनाग । कर्नल आंफ दि कुमाऊं एंड नागा रजिमेंट के द्वारा रानीखेत में आयोजित पूर्व सैनिकों सम्मेलन में बेरीनाग के पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कै. लक्ष्मण सिंह डांगी को कर्नल आंफ दि रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट जनरल आर सी तिवारी ने समाजिक क्षेत्र में कार्य करने पर सम्मानित किया। इस मौके पर लक्ष्मण सिंह डांगी को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया और इनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की लेफ्टिनेंट जनरल आर सी तिवारी ने सराहना करते हुए पूर्व सैनिकों से प्रेरणा लेने को कहा। विदित की डांगी पिछले एक दशक पूर्व सैनिकों के कल्याण के विभिन्न आर्मी मेले और स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करने के साथ राईआगर में आर्मी कैंटीन खोलने में अहम भूमिका निभाने के साथ ही बेरीनाग में शहीद स्मारक का सौन्दर्यीकरण और पूर्व सैनिकों के वाचनालय की स्थापना करने के साथ ही सामाजिक कार्यक्रमों में हमेशा बडचडकर प्रतिभाग करते हैं। डांगी को सम्मान मिलने पर पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी, केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधायक फकीर राम टम्टा, दर्जा राज्य मंत्री नारायण राम आर्या, पूर्व विधायक मीना गंगोला, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री खजान गुड्डू, ब्लाक प्रमुख संगीता चन्याल, ज्येष्ठ प्रमुख धीरज बिष्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत, नगरपालिका अध्यक्ष हेमा पंत,पूर्व सैनिक दीवान सिंह महरा, जेएस धामी, महेश राठौर, होशियार मियांन,महेन्द्र बसनायत सहित आदि खुशी जताई है।