पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मंगलवार को अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट क्षेत्र पहुंचे, जहां वे कुकुछीना से दो किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई पैदल तय कर महावतार बाबा की गुफा में पहुंचे और ध्यान लगाया। ग्रामीणों ने रतखाल ग्रामसभा में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कोश्यारी ने कहा कि दूनागिरी, पांडवखोली और महावतार बाबा की गुफा का धार्मिक महत्व वैश्विक स्तर पर है और यहां ध्यान लगाकर उन्हें शांति की अनुभूति हुई। इसके बाद वे नैनीताल सांसद अजय भट्ट के पैतृक गांव धनखल पहुंचे और दिवंगत रामदत्त भट्ट को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने द्वाराहाट स्थित योगदा आश्रम में संन्यासियों से मुलाकात की, श्रीकृष्ण मंदिर व ध्यान केंद्र में दर्शन किए और आश्रम से ‘योगी कथामृत’ पुस्तक भेंट स्वरूप प्राप्त की। अंत में उन्होंने विश्राम गृह में स्थानीय जनों और भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की।
पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कुकुछीना की महावतार बाबा गुफा में किया ध्यान।
