ब्राज़ील के सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को सत्ता पलट की साज़िश रचने का दोषी ठहराते हुए 27 साल की सज़ा सुनाई है। उन पर आरोप था कि 2022 के राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद भी वे सत्ता में बने रहने के लिए मौजूदा राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा की सरकार गिराने की योजना बना रहे थे। बोल्सोनारो की कानूनी टीम ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ कोई अपील नहीं की, जिसके बाद अदालत ने अंतिम निर्णय देते हुए उन्हें 27 साल की सज़ा सुना दी।
ब्राज़ील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो को सत्तापलट की साज़िश में 27 साल की सज़ा
