15 साल में पहली बार विराट, रोहितऔर अश्विन के बिना उतरेगी टीम इंडिया

खबर शेयर करें 👉

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत हो रही है। इस मुकाबले में एक खास ऐतिहासिक पहलू जुड़ गया है।

पिछले 15 वर्षों में पहली बार ऐसा होगा कि भारत में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में टीम इंडिया बिना विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन के मैदान में उतरेगी।

इन तीनों दिग्गज खिलाड़ियों ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। भले ही टीम में नए चेहरे शामिल हो गए हों, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि कोहली, रोहित और अश्विन जैसी दिग्गज तिकड़ी की कमी को पूरा कर पाना आसान नहीं होगा।