SSJ विश्वविद्यालय में पिथौरागढ़ का परचम: गंगोलीहाट के तिलक पाठक बने छात्र महासंघ अध्यक्ष

खबर शेयर करें 👉

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय (SSJ University) के छात्र संघ चुनाव में इस बार पिथौरागढ़ जिले का डंका बजा। गंगोलीहाट निवासी तिलक पाठक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छात्र महासंघ अध्यक्ष पद पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह पहली बार है जब विश्वविद्यालय के अध्यक्ष पद पर पिथौरागढ़ जिले से किसी छात्र ने विजय हासिल की है।

चुनाव परिणाम घोषित होते ही परिसर में तिलक पाठक समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ढोल-नगाड़ों और आतिशबाज़ी के बीच छात्रों ने जीत का जश्न मनाया।

विश्वविद्यालय चुनाव में विभिन्न पदों पर निम्नलिखित छात्र निर्वाचित हुए —

अध्यक्ष: तिलक पाठक (गंगोलीहाट, पिथौरागढ़)

उपाध्यक्ष: नेहा बिष्ट (अल्मोड़ा)

महासचिव: दीपक मेहरा (भिकियासैंण)

सह सचिव: कविता जोशी (बागेश्वर)

कोषाध्यक्ष: राजेश आर्या (द्वाराहाट)

मतगणना के दौरान कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंतिम चरण में तिलक पाठक ने निर्णायक बढ़त बना ली।

तिलक पाठक ने जीत के बाद कहा, “यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि हर उस छात्र की है जो बदलाव और बेहतर शिक्षा माहौल का सपना देखता है। हम छात्रों की आवाज़ को प्रशासन तक मजबूती से पहुँचाएंगे।”

पिथौरागढ़ व गंगोलीहाट में तिलक की ऐतिहासिक जीत पर जश्न का माहौल है। परिजनों और स्थानीय नागरिकों ने इसे जिले के युवाओं की उपलब्धि बताया।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए छात्र संगठनों एवं पुलिस प्रशासन का आभार जताया।