98वें अकादमी पुरस्कार (ऑस्कर 2026) की सर्वश्रेष्ठ पिक्चर श्रेणी के लिए पात्र 201 फिल्मों की सूची में भारत की पांच फिल्मों ने जगह बनाई है। इनमें कांतारा: चैप्टर 1, महावतार नरसिम्हा, टूरिस्ट फैमिली, तन्वी द ग्रेट और सिस्टर मिडनाइट शामिल हैं। यह उपलब्धि भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहचान और रचनात्मक सशक्तता को दर्शाती है।
ऑस्कर 2026 की दौड़ में भारत की पांच फिल्में शामिल, सिनेमा जगत के लिए गौरव का क्षण
