उत्तराखंड के पवित्र स्थल केदारनाथ धाम में 3 जून 2025 को इस वर्ष की सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई। बर्फ की सफेद चादर से आसपास की पहाड़ियाँ एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रही हैं, जिससे भक्तों और पर्यटकों में खुशी की लहर दौड़ गई। ख़ास बात यह है कि इस बर्फबारी के साथ ही हेमकुंड साहिब में भी बर्फबारी हुई है, जिससे दोनों जगहों का सौंदर्य और बढ़ गया है ।
केदारनाथ धाम में जून 2025 की शुरुआत में सीजन-की-पहली बर्फबारी
