FASTAG बना साइबर ठगों का नया हथियार, फर्जी SMS और कॉल से हो रही ठगी

खबर शेयर करें 👉

FASTAG का एनुअल पास लॉन्च होने के बाद साइबर अपराधियों ने इसे ठगी का नया जरिया बना लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ठग अब लोगों को फर्जी SMS, कॉल और लिंक भेजकर उनके वॉलेट से पैसे उड़ा रहे हैं।

हाल ही में कई मामले सामने आए हैं, जिनमें FASTAG बंद कराने या KYC अपडेट करने के नाम पर लोगों को धोखा दिया गया। साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि यह एक नया पैटर्न है, जिसमें लोगों की लापरवाही का फायदा उठाकर अपराधी उनके बैंक खाते और वॉलेट से रकम निकाल रहे हैं।