धारी-बेलतरी-क्वारबन सड़क की मांग को लेकर चला अनशन 9 दिन के लंबे संघर्ष के बाद समाप्त हो गया। विधायक मयूख महर ने इसे जनता की जीत बताते हुए क्षेत्रवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई जनता ने लड़ी और उसे अंजाम तक पहुँचाया। जिला प्रशासन से हुई वार्ता में जिलाधिकारी महोदय ने 6 माह से पहले निर्माण कार्य पूरा कराने का आश्वासन दिया है। ठेकेदारों ने भी समयबद्ध कार्य पर सहमति जताई है। बरसात के दौरान सड़क की स्थिति बेहद खतरनाक थी, लेकिन अब निर्माण से लोगों को इस त्रासदी से राहत मिलेगी। संघर्ष में साथ देने वाले संगठनों, जनता, मीडिया और प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया।
अनशन समाप्त: 9 दिन के संघर्ष के बाद जनता की जीत, 6 माह में सड़क निर्माण का आश्वासन — विधायक मयूख महर
