नेपाल में इस वर्ष नहीं हो सकी प्रसिद्ध इंद्र जात्रा,सांकेतिक पूजा अर्चना और क्षमा याचना की गई

खबर शेयर करें 👉

नेपाल की ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इंद्र जात्रा इस वर्ष आयोजित नहीं हो सकी। नेपाल में हाल के दिनों में हो रहे उथल-पुथल और शांति व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने इस बार जात्रा को रोकने का निर्णय लिया। परंपरा के अनुसार, इस अवसर पर केवल क्षमा याचना, प्रार्थना और सांकेतिक पूजा-अर्चना की गई। लोक मान्यता है कि यदि इंद्र जात्रा स्थगित होती है तो देश में अनिष्ट के संकेत माने जाते हैं। इसी आशंका के चलते नेपालवासियों ने भगवान पशुपतिनाथ, देवताओं के राजा भगवान इंद्र और जीवित देवी कुमारी से देश की रक्षा और समृद्धि की प्रार्थना की। इस वर्ष भव्य शोभायात्रा और सांस्कृतिक उत्सव के आयोजन न होने से भक्तों में निराशा रही, लेकिन श्रद्धालुओं ने विश्वास जताया कि दिव्य आशीर्वाद से संकट टल जाएगा।