सेना दिवस पर पूर्व सैनिक संगठन ने किया शहीदों को नमन

खबर शेयर करें 👉

सेना दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन ने सैन्य प्रशासन के सहयोग से महाराजा पार्क स्थित शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान देश की रक्षा में बलिदान देने वाले अमर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर नमन किया गया। कार्यक्रम में 119 इन्फेंट्री ब्रिगेड के कमांडर के साथ पूर्व सैनिकों की समस्याओं और कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा हुई, जिस पर हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया गया।

इसी दिन जम्मू-कश्मीर के तंधार क्षेत्र में शहीद हुए भुवन चंद्र भट्ट की पुण्यतिथि पर वडडा क्षेत्र में बने शहीद द्वार पर भी श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व सैनिकों, 16 कुमाऊं रेजीमेंट के जवानों और शहीद के परिजनों ने पुष्पांजलि अर्पित की। शहीद की माता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में देशभक्ति नारों से माहौल गूंज उठा और समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया।