देहरादून। अब दाखिल-खारिज से जुड़ा हर अपडेट सीधे व्हाट्सएप और एसएमएस के जरिए मिलेगा। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने बताया कि भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण को लेकर एनआईसी, आईटीडीए और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर इसके निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी से भूलेख पोर्टल को शुरू किया जाएगा। भूमि दस्तावेजों के सत्यापन के लिए भी जल्द सॉफ्टवेयर तैयार होगा। साथ ही राजस्व न्यायालयों को पूरी तरह ई-कोर्ट में बदलने पर जोर दिया गया, जिससे आमजन को बड़ी राहत मिलेगी।
उत्तखण्ड- दाखिल-खारिज का हर अपडेट अब व्हाट्सएप पर मिलेगा
