मानसून विदाई के बाद भी उत्तराखंड में बारिश का दौर, कई जिलों में देर रात से बारिश

खबर शेयर करें 👉

हिमालयी राज्य उत्तराखंड से मानसून की विदाई को तीन दिन हो चुके हैं, लेकिन प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। पिछले दो दिन से देहरादून समेत कई जिलों में देर रात और दिन में भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सीएस तोमर ने बताया कि बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि अन्य पर्वतीय जिलों में भी बौछारें दर्ज होने की संभावना है।

सोमवार को देहरादून में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर बाद कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन जलभराव की वजह से कई जगह दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दून का अधिकतम तापमान रविवार को 35.3 डिग्री सेल्सियस था, जो सोमवार को गिरकर 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, 8.7 मिमी वर्षा भी रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।