अरुणाचल में जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़, पाक-चीन कनेक्शन के संकेत

खबर शेयर करें 👉

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों ने बीते 10 दिनों के भीतर चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर एक जासूसी नेटवर्क का खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी सेना की गतिविधियों और अन्य संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तानी हैंडलर्स को भेज रहे थे। प्रारंभिक जांच में इस नेटवर्क के चीन से जुड़े होने के संकेत भी मिले हैं। सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यह मामला ‘हाइब्रिड वॉर’ रणनीति का हिस्सा हो सकता है, जिसमें जासूसी, घुसपैठ और सैन्य दबाव को एक साथ इस्तेमाल किया जाता है। एजेंसियां नेटवर्क के अन्य लिंक खंगालने में जुटी हैं।