अगर LIC पॉलिसी का प्रीमियम जमा करने में दिक्कत हो रही है तो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) आपके काम आ सकता है। इसके लिए पॉलिसीधारक का EPF अकाउंट LIC से लिंक होना जरूरी है और वह कम से कम दो साल से EPFO का सदस्य होना चाहिए। इस सुविधा के तहत PF खाते से उतनी ही राशि निकाली जा सकती है, जितनी LIC प्रीमियम भरने के लिए आवश्यक हो। यह सहायता केवल सक्रिय खाताधारकों को मिलती है। EPFO का यह कदम उन कर्मचारियों के लिए राहत साबित हो रहा है, जो आर्थिक तंगी के कारण पॉलिसी टूटने से बचाना चाहते हैं।
LIC का प्रीमियम भरने के पैसे नहीं? EPFO देगा मदद, जानें नियम
