देश की 2.66 लाख ग्राम पंचायतों में एआई की एंट्री, 92,376 पंचायतों ने अपनाया ‘सभासार’ टूल

खबर शेयर करें 👉

देश में एआई का दायरा तेजी से बढ़ रहा है और गांवों तक पहुंच बना रहा है। पंचायतीराज मंत्रालय द्वारा 15 अगस्त से शुरू किए गए एआई टूल ‘सभासार’ ने ग्राम पंचायतों के कामकाज को आधुनिक और पारदर्शी बनाने की दिशा में नई पहल की है। त्रिपुरा की 1,147 ग्राम पंचायतों के साथ देशभर की 92,376 ग्राम पंचायतें अब बैठकों में एआई का उपयोग कर उपस्थिति दर्ज कर रही हैं और चर्चाओं को हिंदी, अंग्रेजी सहित 13 भाषाओं में वीडियो व ऑडियो रूप में रिकॉर्ड किया जा रहा है। बैठक के मिनट्स भी सरकारी फॉर्मेट में तैयार होकर सार्वजनिक हो रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार एआई अपनाने से ग्रामीण शासन में पारदर्शिता, गति और दक्षता बढ़ेगी तथा विकास की रफ्तार तेज होगी।