पिथौरागढ़। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर विकास भवन परिसर में दिव्यांग सशक्तिकरण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर निगम मेयर, जनप्रतिनिधियों व जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में लगभग 250 दिव्यांगजन शामिल हुए।
कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने विभाग की विभिन्न दिव्यांगजन हितैषी योजनाओं की जानकारी दी। स्व-रोजगार में संलग्न दिव्यांग महिला राधिका मेहता को राज्य स्तरीय दिव्यांग सम्मान प्रदान किया गया।
शिविर में 82 बैसाखियाँ, 15 व्हीलचेयर, 49 श्रवण यंत्र, 10 वॉकर और 30 विशेष छड़ियों सहित विभिन्न सहायक उपकरण वितरित किए गए। साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों से पहुंचे 18 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र सीएमओ टीम द्वारा मौके पर ही जारी किए गए।
अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन दिव्यांगजनों के अधिकारों और सुविधाओं को प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
