मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड सरकार और जर्मनी स्थित इनोवेशन हब राइन-माइन के बीच लेटर ऑफ इन्टेन्ट (एल.ओ.आई) पर हस्ताक्षर हुए। इस पहल का उद्देश्य राज्य के युवाओं को स्वास्थ्य, ऑटोमोबाइल, व्यावसायिक प्रशिक्षण, हाइड्रोजन व नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकी तथा स्टार्टअप जैसे क्षेत्रों में रोजगार से जोड़ना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कौशल विकास और विदेशी भाषा प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दे रही है। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा सहित जर्मन प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहा।
जर्मन इनोवेशन हब संग समझौता, उत्तराखण्ड के युवाओं को विदेशों में रोजगार के अवसर
