आर्थिक रूप से कमजोर बंदियों को न्याय दिलाने पर जोर, डीएम की अध्यक्षता में बैठक

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़| कलेक्ट्रेट सभागार पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में सपोर्ट टू पुअर प्रिजनर्स योजना के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में जनपद के कारागारों में निरुद्ध आर्थिक रूप से कमजोर विचाराधीन एवं दंडित बंदियों को दी जा रही विधिक और वित्तीय सहायता की समीक्षा की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मंजू देवी ने बताया कि योजना के तहत ऐसे बंदियों को निःशुल्क कानूनी सहायता, आर्थिक सहयोग और परामर्श दिया जाता है जो जमानत या अधिवक्ता की व्यवस्था नहीं कर पाते। डीएम ने निर्देश दिए कि पात्र बंदियों की नियमित समीक्षा हो और कोई भी व्यक्ति केवल आर्थिक कारणों से न्याय से वंचित न रहे। कारागारों में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।