Tesla के CEO एलन मस्क एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं, लेकिन इस बार वजह न तो कोई नई टेक्नोलॉजी है और न ही रॉकेट लॉन्च। मस्क ने अपने बेटे का नाम स्ट्राइडर शेखर रखा है, जिसे लेकर लोगों में खासा उत्साह है। एलन मस्क ने बताया कि बेटे के नाम का मिडिल नेम शेखर महान भारतीय वैज्ञानिक और नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रह्मण्यन चंद्रशेखर से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर का विज्ञान में योगदान अद्वितीय रहा है और यही वजह है कि वे उनके सम्मान में यह नाम रखना चाहते थे। यह फैसला भारत के वैज्ञानिक गौरव को वैश्विक मंच पर सम्मान देने के रूप में देखा जा रहा है।
एलन मस्क ने बेटे का नाम रखा स्ट्राइडर शेखर, भारतीय वैज्ञानिक से जुड़ी प्रेरणा बताई
