उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं को अब महंगाई का झटका लगने वाला है। राज्य में अगले दो वर्षों तक उपभोक्ताओं को 25 पैसे प्रति यूनिट अधिक भुगतान करना होगा।
दरअसल, यूपीसीएल (UPCL) तीन मामलों में निजी कंपनियों से ₹783 करोड़ का केस हार गई है। इसके बाद केंद्रीय विद्युत अपीलीय प्राधिकरण ने यूपीसीएल को यह राशि 11 किस्तों में चुकाने का आदेश दिया है।
इस नुकसान की भरपाई के लिए उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार डाला जाएगा। नई दरें अप्रैल 2026 से लागू होंगी।
उत्तराखंड में महंगी हुई बिजली, उपभोक्ताओंको देना होगा 25 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा
