भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत दी है। आयोग ने पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, मतगणना कर्मी, माइक्रो ऑब्जर्वर सहित अन्य कार्मिकों के पारिश्रमिक में वृद्धि की है। साथ ही, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, सेक्टर ऑफिसर और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) कर्मियों के मानदेय में भी इजाफा किया गया है। मतदान एवं मतगणना ड्यूटी के दौरान दिए जाने वाले भोजन व जलपान की दरों में भी वृद्धि की गई है। यह निर्णय चुनाव कार्य से जुड़े कार्मिकों की सुविधा व सम्मान को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव ड्यूटी से जुड़े अधिकारियों के पारिश्रमिक एवं भत्तों में की बढ़ोतरी
