ओपन सोर्स इंटेलिजेंस (OSINT) विशेषज्ञ डेमियन साइमन का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत द्वारा किए गए हमलों का प्रभाव पाकिस्तान अब तक पूरी तरह ठीक नहीं कर पाया है। साइमन द्वारा साझा सैटेलाइट तस्वीरों में जैकबाबाद एयरबेस पर अभी भी मरम्मत और संरचनात्मक कार्य जारी दिख रहा है। उनके अनुसार, पाकिस्तान नूर खान एयरबेस पर नई इमारत का निर्माण भी कर रहा है, जो सैन्य बुनियादी ढांचे में हुए गंभीर नुकसान की भरपाई की कोशिश को दर्शाता है।
ऑपरेशन सिंदूर का असर कायम: पाक सैन्य ठिकानों पर 6 माह बाद भी जारी मरम्मत
