नशा मुक्त भारत अभियान के तहत पिथौरागढ़ में व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह कलेक्ट्रेट से डिग्री कॉलेज तक बाइक रैली निकाली गई, जिसे जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं भी शामिल हुए। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव व सीडीओ डॉ. दीपक सैनी सहित 200 प्रतिभागियों ने नशा–मुक्ति का संदेश दिया। डिग्री कॉलेज में भव्य कार्यक्रम हुआ, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष ने शुभारंभ किया। शपथ, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवाओं ने नशा–मुक्त समाज का संकल्प लिया।
पिथौरागढ़ में नशा मुक्त भारत अभियान की गूंज—बाइक रैली से लेकर शपथ समारोह तक युवाओं का उत्साह चरम पर
