पिथौरागढ जनपद के कनालीछीना और डीडीहाट विकासखंडों के प्रत्येक स्कूल में उत्तराखंड के गांधी कहे जाने वाले स्वर्गीय इंद्रमणि बडौनी की तस्वीर लगाई जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु नौंगाई ने ब्लाक संसाधन कनालीछीना के केंद्र सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी जी के शताब्दी वर्ष के दृष्टिगत उनकी तस्वीर को प्रत्येक विद्यालय में प्रेषित करना शुरु करदिया है। विकासखंड कनालीछीना और डीडीहाट जनपद पिथौरागढ़ के समस्त माध्यमिक विद्यालयों को बडोनी जी की तस्वीर दी गई थी। आज से उच्च प्राथमिक विद्यालयों को भी तस्वीर देने का कार्य प्रारंभ किया गया । खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु नौगाई द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालयों को तस्वीर देने का मुख्य उद्देश्य यह है कि उत्तराखंड में श्री बडोनी जी के योगदान को बच्चों और भावी पीढ़ी तक तक पहुंचाया जाए और शताब्दी वर्ष में उनके जन्मदिवस 24 दिसंबर को लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु नौगाई के अलावा प्रभारी ब्लाक समन्वयक एन डी पंत, 30 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापक एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
प्रत्येक स्कूल में उत्तराखंड के गांधीइंद्रमणि बडौनी की तस्वीर लगेगी
