देहरादून। उत्तराखंड में राशन कार्डों की ई-केवाईसी की प्रक्रिया जारी रहेगी। पहले 31 दिसंबर अंतिम तिथि तय की गई थी, लेकिन अब जिन कार्डधारकों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है, उन्हें फिलहाल राशन मिलता रहेगा। हालांकि राशन लेते समय उन्हें ई-केवाईसी करानी होगी। प्रदेशभर में दिसंबर माह के दौरान ई-केवाईसी अभियान चलाया गया था। वहीं सरकारी राशन दुकानों में चावल संकट का समाधान हो गया है और मिलों को फोर्टिफाइड चावल की सप्लाई शुरू हो गई है। इसे प्राथमिकता के आधार पर आंगनबाड़ियों, स्कूलों तथा दूरस्थ क्षेत्रों में भेजा जाएगा। आयुक्त पीएस पांगती ने सभी कार्डधारकों से अनिवार्य रूप से ई-केवाईसी करवाने की अपील की।
उत्तराखंड में राशन कार्डों की ई-केवाईसी जारी, बिना केवाईसी भी मिलेगा राशन; फोर्टिफाइड चावल की सप्लाई शुरू
