डीयू ने कार्यक्रमों में गुलदस्ते और स्मृति चिह्न पर लगाई रोक, अब केवल माला, अंगवस्त्रम और फलों की टोकरी भेंट की जाएगी

खबर शेयर करें 👉

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने अपने कॉलेजों और विभागों में आयोजित होने वाले विभिन्न शैक्षिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए नया प्रोटोकॉल लागू किया है। इसके तहत समारोहों में फूलों के गुलदस्ते, स्मृति चिह्न और उपहार स्वरूप दी जाने वाली अन्य वस्तुओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्देश दिया है कि अब किसी भी कार्यक्रम में आगंतुकों या विशिष्ट अतिथियों का स्वागत केवल फूलों की माला, अंगवस्त्रम (स्टोल) अथवा फलों की टोकरी से ही किया जाएगा। यह कदम अनावश्यक खर्चों को रोकने और पारंपरिक एवं पर्यावरण-संवेदनशील तरीकों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है।