पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशों के क्रम में जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन व नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी एवं सीओ के.एस. रावत के पर्यवेक्षण में कोतवाली बेरीनाग पुलिस ने कार्रवाई की।
एसएचओ नरेश कुमार गंगवार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान अल्टो चालक हिमांशु सिंह, निवासी चनकाना बेरीनाग, को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए गिरफ्तार किया गया। चालक नशे की हालत में स्वयं व अन्य राहगीरों की जान खतरे में डाल रहा था। पुलिस ने तत्काल वाहन सीज कर वैधानिक कार्रवाई की। पुलिस ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।
नशे में वाहन चलाना पड़ा महंगा, बेरीनाग पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार
