रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने महाराष्ट्र के केके रेंज में तीसरी पीढ़ी की फायर-एंड-फॉरगेट मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) का सफल परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान मिसाइल ने एक गतिशील लक्ष्य को सटीकता से भेदा। यह स्वदेशी मिसाइल इमेजिंग इन्फ्रारेड सीकर और टैंडम वारहेड से लैस है, जो दिन और रात दोनों समय आधुनिक युद्धक टैंकों को नष्ट करने में सक्षम है। इस परियोजना में भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) उत्पादन भागीदार हैं। अब इस प्रणाली को भारतीय सेना में शामिल करने की मंजूरी मिल चुकी है, जिससे सेना की मारक क्षमता और आत्मनिर्भरता को बड़ा बल मिलेगा।
DRDO ने महाराष्ट्र में स्वदेशी पोर्टेबल एंटी-टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण किया
