पिथौरागढ़ : जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगांई ने आज क्वारबन क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क एवं पुल का स्थलीय निरीक्षण कर जमीनी हकीकत जानी। स्थानीय जनता की समस्याओं पर संवेदनशीलता दिखाते हुए डीएम ने मौके पर ही पीएमजीएसवाई (PMGSY) के अधिकारियों को मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसुरक्षा से जुड़े कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग और जनता से समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए, ताकि दूरस्थ क्षेत्रों में सुगम आवागमन सुनिश्चित हो सके। इस दौरान एसडीएम सदर मनजीत सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
डीएम का क्वारबन सड़क-पुल निरीक्षण: गुणवत्ता और समयबद्धता पर सख्त रुख
