जनपद की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने की मुहिम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी—यह संदेश जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगांई ने थल–पाखू सड़क पर घटिया पैचवर्क सामने आने के बाद स्पष्ट कर दिया है।
दरअसल, बीते शनिवार को इस सड़क पर गड्ढों को भरने का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा था। कार्य की गुणवत्ता को लेकर मिली शिकायत पर जिलाधिकारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी को मौके पर जांच के निर्देश दिए। जांच में पाया गया कि सड़क पर किया गया डामरीकरण कार्य उखड़ रहा है, जिससे गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
इस पर जिलाधिकारी ने लापरवाही को अत्यंत गंभीर मानते हुए लोक निर्माण विभाग खंड बेरीनाग के सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता पर कठोर कार्रवाई के निर्देश सुपरिटेंडेंट इंजीनियर को दिए हैं। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, भविष्य में ऐसी लापरवाही पाए जाने पर और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।
