पिथौरागढ़ में भाजपा की अटल स्मृति वर्ष व वीर बाल दिवस की जिला कार्यशाला संपन्न

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़। जिला भाजपा कार्यालय में आज जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी की अध्यक्षता में अटल स्मृति वर्ष एवं वीर बाल दिवस को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला सह प्रभारी निर्मल माहरा ने बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित होकर इन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के करणीय कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, प्रदेश मंत्री दीपिका बोहरा, पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर भट्ट, जिला संयोजक राकेश देवलाल एवं कोमल मेहता, जिला महामंत्री इंद्र सिंह लुंठी और दिवाकर जोशी सहित पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व सम्मानित कार्यकर्ता मौजूद रहे।