जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित अभियंता से स्पष्टीकरण तलब — जनसेवा में लापरवाही पर चेतावनी

खबर शेयर करें 👉

जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगांई ने सोमवार को विकास भवन का औचक निरीक्षण कर विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली और उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को समय पर उपस्थिति और नामपट्टिका लगाने के निर्देश दिए। जनसेवा कार्यों में पारदर्शिता व त्वरित कार्रवाई पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उरेडा विभाग का सहायक अभियंता अनुपस्थित पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण तलब किया और भविष्य में सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।