कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान कुल 24 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं, जिनमें से अधिकांश का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी शिकायत को अनावश्यक रूप से लंबित नहीं रखा जाएगा। शेष शिकायतों के शीघ्र समाधान हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
उन्होंने सड़कों की मरम्मत और सुधार कार्यों में तेजी लाने, बरसात के कारण रुके कार्यों को शीघ्र पूरा करने तथा पात्र लोगों को समय पर मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए। साथ ही, मुनस्यारी में उपजिलाधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधा का प्रस्ताव तैयार करने को कहा।
स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित जनहित मुद्दों की समीक्षा कर संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई और प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सदर मनजीत सिंह, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास आशीष पुनेठा, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।