पिथौरागढ़ आशीष कुमार भटगांई ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर की व्यवस्थाओं, मरीजों को उपलब्ध सुविधाओं तथा चिकित्सा सेवाओं का विस्तृत जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों से सीधे संवाद स्थापित कर उपचार, दवा वितरण एवं आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि सभी चिकित्सक समय पर ड्यूटी पर उपस्थित रहें और मरीजों की समुचित देखभाल सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, कूड़ा-कचरा, कबाड़ एवं खराब उपकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने शिकायत पेटिका की जांच की, जिसमें कोई शिकायत दर्ज नहीं पाई गई।श्री भटगांई ने अस्पताल में मरीजों की सहायता हेतु हेल्पलाइन प्रणाली स्थापित करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी समस्या पर त्वरित सहायता एवं आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आपातकालीन कक्ष (इमरजेंसी), वार्ड, आईसीयू तथा ऑपरेशन थियेटर का अवलोकन करते हुए व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बनाने के निर्देश दिए।ओपीडी का निरीक्षण करते हुए उन्होंने पर्ची वितरण की प्रक्रिया की समीक्षा की और इस व्यवस्था को अधिक सुव्यवस्थित बनाने को कहा।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, अतिरिक्त चिकित्साधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक, तहसीलदार विजय गोस्वामी, प्रभारी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक महेश चन्द रजवार, मुख्य सर्जन डॉ. लाल सिंह बोरा सहित चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी भटगांई ने जिला चिकित्सालय एवं महिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, सफाई व मरीज सुविधा व्यवस्था सुधार के दिए निर्देशपिथौरागढ़,जिलाधिकारी
