जिले की समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़। जिले की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के शिष्टमंडल ने आज जिलाधिकारी आशीष भट्टगई से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने नगर निगम द्वारा टैक्स बढ़ाने का विरोध करते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की। स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, विशेषज्ञ डॉक्टरों के रिक्त पद, बेस अस्पताल संचालन, पुस्तकालय में शीतकालीन अध्ययन व्यवस्था और पिथौरागढ़ में प्रतियोगी परीक्षा केंद्र खोलने की मांग उठाई। सड़कों की जर्जर हालत, निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार, कई मार्गों के डबल लेन विस्तार और दिल्ली बेंड पर जमे मलबे को हटाने की भी मांग की। डीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।