शिक्षा विभाग में दिव्यांग प्रमाणपत्र फर्जीवाड़ा उजागर, 51 शिक्षकों को नोटिस

खबर शेयर करें 👉

देहरादून में उत्तराखंड शिक्षा विभाग में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। हाईकोर्ट के निर्देश पर राज्य मेडिकल बोर्ड की जांच में 51 शिक्षकों के फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र का खुलासा हुआ है। मामले में न्यायालय आयुक्त दिव्यांगजन के आदेश पर विभाग ने सभी अपात्र शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि निर्धारित समय में स्पष्टीकरण नहीं दिया गया, तो संबंधित शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग अब पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच आगे बढ़ा रहा है।