पिथौरागढ़ की डीडीहाट कोतवाली पुलिस ने पशु क्रूरता के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पिकअप वाहन सीज किया है। प्रभारी निरीक्षक श्री संजय जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुडकाफल रेस्टोरेंट, ओगला रोड के पास चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन रोका। जांच में वाहन में तीन भैंसों को बिना वैध अनुमति के अत्यंत क्रूरतापूर्ण ढंग से परिवहन किया जाना पाया गया। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 3/11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस टीम में एएसआई प्रदीप मिश्रा समेत अन्य कर्मी शामिल रहे।
डीडीहाट पुलिस ने क्रूरता से पशु परिवहन पर की बड़ी कार्रवाई, चार गिरफ्तार, वाहन सीज
