धारचूला(पिथौरागढ़) धौलीगंगा पावर स्टेशन के बांध में जमा सिल्ट की सफाई के लिए 5 नवंबर से सिल्ट फ्लशिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बांध विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, यह कार्य 5 नवंबर 2025 की सुबह 8 बजे से शुरू होकर 6 नवंबर की सुबह 10 बजे तक, लगभग 30 घंटे तक जारी रहेगा।
इस दौरान बांध के गेट खोले जाएंगे, जिससे नदी में पानी का बहाव तेज़ रहेगा। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी तटों से दूर रहें और सुरक्षा के सभी एहतियाती उपायों का पालन करें।
