धारचूला-तवाघाट मोटरमार्ग तवाघाट से लगभग एक किलोमीटर पहले रविवार दोपहर से ही बंद पड़ा है, जिसके कारण दर्जनों वाहन मार्ग पर फंस गए हैं। वाहन सवार यात्री सुबह से ही सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं और परेशान हाल हैं।
यात्रियों का कहना है कि बीआरओ कैंप पास में होने के बावजूद देर शाम तक सड़क खोलने की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। फंसे लोगों ने बताया कि उन्होंने स्वयं बीआरओ को इसकी सूचना दी, लेकिन अब तक कोई मदद नहीं मिली। वहीं, धारचूला की ओर भी सड़क बंद होने से वाहन बीच रास्ते में फंसे हुए हैं। यात्रियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द मार्ग सुचारू कराने की मांग की है।