परिवार रजिस्टर में अनियमितताओं पर धामी सरकार सख्त, 2003 से अब तक की होगी राज्यव्यापी जांच

खबर शेयर करें 👉

देहरादून। परिवार रजिस्टर में सामने आ रही अनियमितताओं पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाते हुए राज्यव्यापी जांच के निर्देश दिए हैं। उच्चस्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी जिलों के परिवार/कुटुंब रजिस्टरों की प्रतियां जिलाधिकारियों के पास सुरक्षित रखी जाएंगी और CDO/ADM स्तर पर जांच कराई जाएगी। जांच का दायरा वर्ष 2003 से अब तक रखा गया है। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नाम दर्ज कराने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी। सीमावर्ती जनपदों में अनधिकृत बसावट को लेकर भी गंभीरता जताई गई। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि सरकारी अभिलेखों से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।