देहरादून में बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में रेशम किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। बैठक में रेशम विभाग द्वारा प्रस्तावित कोकून की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि के प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी है।
अब ए ग्रेड कोकून की कीमत 400 से बढ़ाकर 440 रुपये प्रति किलो,
बी ग्रेड की कीमत 370 से 395 रुपये प्रति किलो,
सी ग्रेड की कीमत 280 से 290 रुपये प्रति किलो,
और डी ग्रेड कोकून की कीमत 230 से बढ़ाकर 240 रुपये प्रति किलो कर दी गई है।
पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सभी ग्रेड के कोकून की MSP में वृद्धि की गई है, जिससे राज्य के रेशम उत्पादकों को आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा। सरकार का यह फैसला रेशम उद्योग को प्रोत्साहन देने और किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।