पिथौरागढ़ में ढाबा संचालक शराब तस्करी में गिरफ्तार

खबर शेयर करें 👉

एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में जनपद पुलिस ने देर रात तक ट्रैफिक नियम उल्लंघन, शांति व्यवस्था भंग करने तथा ढाबों की आड़ में चल रही अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने लाशघर रोप स्थित एक ढाबे पर छापेमारी कर संचालक महेन्द्र सिंह को अवैध रूप से शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ धारा 21/60 आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया। वहीं, कोतवाली डीडीहाट पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालक प्रदीप सिंह को हिरासत में लेकर उसका वाहन सीज किया। अभियान के तहत कुल 79 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।