11 जुलाई से कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हो रहा है, जिसमें लाखों श्रद्धालु हरिद्वार और गंगोत्री से गंगाजल लाकर भगवान शिव को अर्पित करेंगे। सावन के सोमवार 15, 22, 29 जुलाई और 5 व 12 अगस्त को विशेष पूजा होगी। प्रशासन ने सुरक्षा, ट्रैफिक और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर विशेष इंतजाम किए हैं। भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस, एनडीआरएफ और वॉलंटियर्स को तैनात किया गया है।
11 जुलाई से शुरू होगी पवित्र कांवड़यात्रा, शिवभक्ति में डूबेंगे श्रद्धालु
